सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। धर्मशाला, 26 दिसम्बर। उपायुक्त हेम राज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा कार्निवाल के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर चिट्टा एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध जन-जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि फव्वारा चौक, गांधी चौक, कचहरी अड्डा तथा शीला चौक पर सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रतिदिन प्रभावी नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से आमजन विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला से चिट्टा सहित सभी प्रकार के मादक पदार्थों को जड़ से समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और समाज के सभी वर्गों के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं तथा नशे के विरुद्ध यह लड़ाई पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/guru-nanakcelebrated-sahibzada-martyrstudents-receivedmessagravery/
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिमला, धर्मशाला, हमीरपुर और बिलासपुर में एंटी-चिट्टा रैलियों का आयोजन कर प्रदेशभर में व्यापक जन-जागरूकता का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही जिला में चिन्हित रेड जोन पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से निगरानी, परामर्श, पुनर्वास और जन-सहभागिता को सुदृढ़ किया जा रहा है।





















