कुल्लू : बंजार क्षेत्र की खूबसूरत तीर्थन घाटी में स्थित पेखड़ी पंचायत के पेखड़ी गांव में रविवार को अचानक लगी आग से भारी नुकसान हो गया। इस हादसे में गांव की चार गौशालाएं पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
तेज हवाओं ने आग को बनाया और खतरनाक
आग लगने के समय क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे लपटें तेजी से फैल गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गांव के करीब दो दर्जन रिहायशी मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा। हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बचाए गए घर
गांव के लोगों ने बिना समय गंवाए एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मेहनत और तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, जिससे सभी रिहायशी मकानों को सुरक्षित बचा लिया गया। यदि समय रहते प्रयास न किए जाते, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित पशुपालकों और ग्रामीणों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि नुकसान का जल्द आकलन किया जाए और प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत व मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
इस अग्निकांड में राहत की बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अग्नि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


















