धर्मशाला, 28 दिसंबर: धर्मशाला में रविवार को साइकिल राइड कार्यक्रम का सफल और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर फिटनेस और खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर की।
युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और खेलों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम और साइकिलिंग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को मजबूत बनाती है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
10 किलोमीटर वर्ग के विजेता
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में
- आकाश वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया
- वैभव कपूर दूसरे स्थान पर रहे
- आरव कपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया
- महिला वर्ग में भाग्यश्री खांका ने पहला स्थान प्राप्त किया
20 किलोमीटर वर्ग के परिणाम
20 किलोमीटर पुरुष वर्ग में
- वेंकटेशन पहले स्थान पर रहे
- विशाल शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
- सात्विक बस्ता तीसरे स्थान पर रहे
महिला वर्ग में
- सुनीता प्रथम
- आश्मिता द्वितीय
- मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं
40 किलोमीटर वर्ग में दिखा दमखम
40 किलोमीटर पुरुष वर्ग में
- शिवेश बिष्ट ने पहला स्थान
- अतुल कुमार ने दूसरा स्थान
- आशीष बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
महिला वर्ग में
- शिवांगी प्रथम
- अनुष्का यादव द्वितीय
- मेघा जैन तृतीय स्थान पर रहीं
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
इस आयोजन में पूर्व मेयर देविंद्र जग्गी, उप महापौर तजेंद्र कौर, पार्षद अनुराग, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न, एमसी कमिश्नर इकबाल जफर, मंडलायुक्त विनोद कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम मोहित रत्न, सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
धर्मशाला में आयोजित यह साइकिल राइड कार्यक्रम स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं, बल्कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली का संदेश भी देते हैं।





















