सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। लगातार बदलते मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश ने जिले को सफेद चादर में ढक दिया है, जिससे आठ प्रमुख सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मंडी पुलिस द्वारा बुधवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मोटी बर्फ जमने और निचले इलाकों में अत्यधिक फिसलन के कारण यातायात बेहद जोखिम भरा हो गया है। जंजैहली, करसोग और बरोट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय से कट गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी है। मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग कांधी के पास, घटासनी-बरोट मार्ग झटिंगरी के समीप, कमांद-प्रैशर और मंडी-जंजैहली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/ministernamhol-in-bilaspur-discussesrganisation/
करसोग क्षेत्र में रोहांडा और केलोधार के पास बर्फबारी के चलते रामपुर और जंजैहली को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी बाधित हो गए हैं, जबकि स्लैपर-तत्तापानी मार्ग पर कोलडैम के पास हुए भूस्खलन ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। हालांकि मंडी-सुंदरनगर-बिलासपुर फोरलेन और पंडोह के रास्ते कुल्लू जाने वाला पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग अभी खुला है, लेकिन NH-154 पर मंडी से पधर के बीच भारी फिसलन बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना जताई है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बेहद जरूरी होने पर ही सुरक्षित मार्गों से सफर करें।





















