सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। धर्मशाला में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिला में चल रही पेयजल, सिंचाई और सीवरेज परियोजनाओं की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी स्वीकृत योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बीते तीन वर्षों में कांगड़ा जिला में 354 पेयजल योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिन पर लगभग 3240 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/balanced-developmen-top-priority-of-the-state-governmsingh-pathania/
इसके साथ ही जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत सीवरेज योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों में और तेजी लाने पर बल दिया। बैठक में फिन्ना सिंह तथा सुकाहार मध्यम सिंचाई परियोजनाओं सहित एडीबी, नाबार्ड और केएफडब्ल्यू से वित्तपोषित योजनाओं पर भी चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक आशीष बुटेल सहित जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





















