सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गों के समान, सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनहित को केंद्र में रखकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित हो रहा है।सोमवार को चड़ी पंचायत में गोरखा भवन की आधारशिला रखने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्य सचेतक ने बताया कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चड़ी पंचायत में अब तक लगभग 68 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित गोरखा भवन का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा और इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से 1 लाख रुपये अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/buses-to-join-transport-corporation-fleemukesh-agnihotri/
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आने वाले समय में चम्बी वाली माता मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए भी आवश्यक बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत के चलते ही क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान सुदेश देवी ने पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उपमुख्य सचेतक का आभार व्यक्त किया। वहीं गोरखा महिला मंडल की अध्यक्ष रंजना राणा ने गोरखा भवन के निर्माण हेतु समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने पर गोरखा समुदाय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गोरखा समुदाय द्वारा मुख्यातिथि को गुरखाली टोपी और खुखरी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, गोरखा समुदाय के सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





















