सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक बस हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से हादसे की परिस्थितियों, राहत एवं बचाव कार्यों तथा घायलों के उपचार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/haripurdhar-bus-tragedy-jairam-thakur-targets-govt-over-poor-health-service/
नड्डा ने कहा कि इस कठिन समय में पार्टी पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए राहत कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया। भाजपा नेतृत्व ने इस घटना को लेकर सभी स्तरों पर सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।





















