सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। नगरोटा, 31 दिसम्बर। शहीद नायक अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना बरग्रां में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और कहा कि विद्यालयी मंच बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शहीद नायक अनिल कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। अपने संबोधन में आर.एस. बाली ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बच्चों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के कबाड़ी में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम लागू करने का वादा सरकार ने पूरा किया है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/township-a-plait-to-hand-over-himachal-lantinksairam-thakur/
समारोह के दौरान प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला व राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और विद्यालय के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने खेल गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपये, सांस्कृतिक पोशाकों के लिए 52 हजार रुपये तथा स्टेज की छत के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में कॉमर्स कक्षाएं शुरू करवाने और जमाकड़ा के सौंदर्यीकरण में सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में एसडीएम मुनीश शर्मा, ग्राम प्रधान सुरेश कुमारी, कैप्टन मदन लाल, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।




















