कुल्लू, : हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए पानी के बिलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लग रहा है। जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने कांग्रेस सरकार और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे वादों के कारण आम लोग परेशान हैं।
झूठी गारंटियों से जनता परेशान:
अमित सूद ने बताया कि प्रदेश की जनता पहले से ही कांग्रेस सरकार की अधूरी और झूठी गारंटियों से त्रस्त है। अब कुल्लू-मनाली क्षेत्र में पानी के अत्यधिक बढ़े हुए बिलों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पानी के बिल कम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
बिल न भरने पर भारी जुर्माना:
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक के बयानों पर भरोसा कर कई लोगों ने बिल नहीं भरे। अब जल शक्ति विभाग की ओर से इन पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है, जिससे जनता असमंजस में है कि वह सरकार की बात माने या विभाग की कार्रवाई से डरे।
हजार से दस हजार तक पहुंचा बिल:
अमित सूद ने कहा कि पहले जहां तीन महीने का पानी का बिल लगभग एक हजार रुपये आता था, वहीं अब वही बिल 8 से 10 हजार रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुल्लू और मनाली के कई सरकारी और निजी संस्थानों को एक लाख रुपये से अधिक के पानी के बिल भेजे जा रहे हैं, जिसे पूरी तरह अनुचित बताया गया।
अधिसूचना न होने से बढ़ी परेशानी:
उन्होंने बताया कि जब लोग जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं, तो विभाग का जवाब है कि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई। यदि समय रहते अधिसूचना जारी की जाती, तो जनता को यह परेशानी नहीं होती।
बढ़े हुए बिल तुरंत वापस लेने की मांग:
अमित सूद ने सरकार और उपमुख्यमंत्री से मांग की कि बढ़े हुए पानी के बिल तुरंत वापस लिए जाएं और आम जनता को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को राजनीतिक बयानबाज़ी छोड़कर जनता के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए।





















