कठुआ/नूरपुर, 28 दिसंबर 2025: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जम्मू-कश्मीर प्रांत के 61वें अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कठुआ जिले के सुनील उपाध्याय नगर में आयोजित इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एबीवीपी व्यक्ति और चरित्र निर्माण की सशक्त कार्यशाला है, जिसने छात्र राजनीति को सकारात्मक दिशा और नई पहचान दी है।
एबीवीपी युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला मंच
जयराम ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रांत अधिवेशन में सहभागिता उनके लिए गौरव का विषय है। यह आयोजन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को मजबूत करने का प्रभावी मंच बनकर उभरा है। उन्होंने अपने छात्र जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के साथ जम्मू-कश्मीर में कार्य करने का अवसर मिला, जिससे यह प्रदेश उनकी कर्मभूमि भी रहा है।
उन्होंने कहा कि संघर्ष, संगठन और समर्पण से जुड़ी अनेक स्मृतियां आज पुनः जीवंत हो उठीं। ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मूल मंत्र के माध्यम से एबीवीपी ने युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
सुनील उपाध्याय को श्रद्धांजलि, डॉ. मुखर्जी को किया नमन
अपने प्रवास के दौरान जयराम ठाकुर स्वर्गीय सुनील उपाध्याय के पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। इसके उपरांत लखनपुर में उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया।
370 हटने के बाद कश्मीर में बदला हालातों का मंजर
मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और लोकतांत्रिक मजबूती की नई शुरुआत हुई है। वर्षों की अराजकता और अलगाववाद के स्थान पर अब विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और सड़कों, सुरंगों, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। निवेश बढ़ा है, रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं और पर्यटन ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पंचायतों और स्थानीय निकायों को सशक्त बनाकर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत की गई हैं तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान अमर
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक विधान और एक निशान’ के लिए दिया गया उनका बलिदान राष्ट्र की एकता और अखंडता का अमिट प्रतीक है। उनके विचार और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
नूरपुर में संगठनात्मक बैठक, नवनियुक्त पदाधिकारियों से संवाद
जम्मू प्रवास के बाद जयराम ठाकुर नूरपुर पहुंचे, जहां भाजपा के संगठनात्मक जिला नूरपुर में सभी मंडलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क विस्तार और पार्टी गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों में जोश, ऊर्जा और संगठन के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। सामूहिक प्रयासों से भाजपा को जन-जन तक पहुंचाकर नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का सहित जिला के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भाजपा नेता उपस्थित रहे।





















