सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। बिलासपुर, 26 दिसंबर, 2025 – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज बिलासपुर में चिट्टा विरोधी जागरूकता अभियान को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) से लुहणु मैदान तक आयोजित वॉकथॉन में भाग लिया। इस अभियान में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने वॉकथॉन से पहले उपस्थित लोगों को चिट्टे और अन्य नशे के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ दिलाई। लुहणु मैदान में जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि चिट्टा न केवल युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है, बल्कि परिवारों और समाज को भी तबाह कर रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस जन-आंदोलन में सक्रिय भागीदार बनें और हिमाचल को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि सरकार ने सिरमौर जिले के कोटला बड़ोग में पुनर्वास केंद्र के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं और प्रदेश में एंटी-चिट्टा वॉलंटियर योजना शुरू की जा रही है।
सुक्खू ने बताया कि 17 से 25 नवंबर के बीच राज्यव्यापी नाके, तलाशी अभियान, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास विशेष अभियान और मेडिकल दुकानों की जांच के माध्यम से नशे और तस्करी पर सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 66 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और कई अवैध संपत्तियों पर भी प्रशासन ने नियंत्रण किया है। इस अवसर पर नगर नियोजन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलक राज, नशा निवारण बोर्ड के सह संयोजक संजय भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में जुड़कर हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

























