सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर ने कांगड़ा वैली कार्निवल के आयोजन को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कार्निवल के नाम पर व्यापारियों से आर्थिक सहयोग की आड़ में जबरन वसूली की गई, जो सरकार की वित्तीय अव्यवस्था और प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है। बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जनदबाव के बाद उगाही रोकने की अधिसूचना तो जारी कर दी गई, लेकिन उससे पहले एकत्र की गई राशि का कोई स्पष्ट विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने कांगड़ा के उपायुक्त से मांग की कि यह बताया जाए कि कितनी धनराशि एकत्र हुई, वह किस खाते में जमा की गई और उसका उपयोग कहां किया गया।
यह भी पढ़ें:भाजपा हिमाचल में संगठन विस्तार, विभिन्न प्रकोष्ठों में नई नियुक्तियाँ
पूर्व मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए सिविल सप्लाई विभाग के पत्र से यह स्पष्ट होता है कि यह पूरी प्रक्रिया सरकार की जानकारी में हुई। उन्होंने इसे स्वैच्छिक सहयोग नहीं, बल्कि प्रशासनिक दबाव में की गई वसूली बताया। बिक्रम ठाकुर ने इवेंट मैनेजमेंट, कलाकारों के भुगतान और दुकानों व झूलों के किराये में भी अनियमितताओं के आरोप लगाए और कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पारदर्शिता नहीं दिखाई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा व्यापारियों और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।





















