सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला शिमला में भाजपा महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा श्रीमती डेज़ी ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जिनसे प्रदेश की महिलाओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार न तो यह वादा पूरा कर पाई और न ही महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं को बनाए रख सकी। अब एचआरटीसी बसों में दी जाने वाली किराया छूट को “हिम बस कार्ड” से जोड़कर महिलाओं पर अतिरिक्त आर्थिक और प्रशासनिक बोझ डाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/health-syst-collapsed-governmentonly-making-statements-jairam-thakur/
डेज़ी ठाकुर ने कहा कि पहले महिलाओं को बिना किसी औपचारिकता के बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी, लेकिन अब कार्ड न होने की स्थिति में उन्हें पूरी टिकट राशि चुकानी पड़ेगी, जिससे खासकर ग्रामीण, कामकाजी और बुजुर्ग महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब देश के कई राज्यों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है, तब हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा पहले से मिली रियायतें खत्म करना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा महिला मोर्चा ने इस निर्णय को महिला विरोधी बताते हुए मांग की है कि महिलाओं को बिना शुल्क और कार्ड की शर्त के पूर्व की तरह रियायती या मुफ्त बस यात्रा सुविधा तुरंत बहाल की जाए।





















