सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। यह बात विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, डिजिटल संसाधनों का समावेश तथा शिक्षण पद्धतियों को समयानुकूल बनाया जा रहा है। विधायक ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। समारोह के दौरान शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की गई।
यह भी पढ़ें: https://sidhivinayaktimes.com/presented-himachal-pradesdigital-visiondeloitte-summit/
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि एनएसएस इकाई द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्रित राशि भेंट की गई, जिसे विधायक ने विद्यार्थियों की सामाजिक चेतना का सराहनीय उदाहरण बताया। समारोह में शिक्षक, अभिभावक, स्थानीय प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे





















