सिधिविनायक टाइम्स शिमला। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी तरह सरकारी निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही के दायरे में लाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के शोषण, धोखाधड़ी या उत्पीड़न की आशंका को समाप्त किया जा सके। यह बातें उन्होंने आईटीआई धर्मशाला में विदेश रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले के दौरान कहीं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स, वेयरहाउस हेल्पर्स और पिकर्स के पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया। प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि पहले कई युवा निजी और अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से विदेश जाते थे, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विदेश रोजगार नीति में व्यापक सुधार किए हैं। उन्होंने बताया कि अब केवल अधिकृत और विश्वसनीय एजेंसियों के माध्यम से ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, और इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सरकार की निरंतर निगरानी रहेगी। किसी भी अनियमितता पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/nitin-nabineadershisymbolrganizationalarn-nanda/
मंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं की दक्षता, कौशल और प्रोफिशिएंसी का समुचित मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि उन्हें उनकी योग्यता और अनुभव के अनुरूप कार्य मिल सके और वे सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। उनका उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि युवाओं को संरक्षित और भरोसेमंद व्यवस्था के तहत भविष्य संवारने का अवसर देना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि विदेश रोजगार के लिए केवल सरकारी माध्यमों का ही चयन करें और किसी भी अवैध एजेंट या दलाल के झांसे में न आएं।रोजगार मेले में क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि राहुल कटोच, उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान, आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी, जेएसडीएस जालंधर के पदाधिकारी गुरजीत सिंह और जिला रोजगार अधिकारी आकाश राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर 200 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार आयोजित किया गया और बड़ी संख्या में विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं ने हिस्सा लिया।





















