पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कांगड़ा जिला प्रशासन ने भवारना में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई की शुरुआत की। इस इकाई का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, विकास खंड अधिकारी भवारना चन्द्र प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिलेभर में वैज्ञानिक तरीके से होगा प्लास्टिक कचरे का निपटान
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले के सभी विकास खंडों में प्लास्टिक कचरे के सही और वैज्ञानिक निपटान के लिए ऐसी इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि भवारना क्षेत्र की पंचायतों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का नियमित रूप से संग्रह और निस्तारण किया जाए। तय समय में इकाई का निर्माण पूरा करने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की सराहना की।
घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था शुरू
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए एक निजी फर्म को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसने अपना कार्य शुरू कर दिया है। पंचायत स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विकास खंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने जानकारी दी कि भवारना विकास खंड को छह जोनों में विभाजित किया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार इन क्षेत्रों से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर प्रबंधन इकाई में भेजा जाएगा, जहां उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान होगा।
हॉट स्पॉट साफ, निगरानी के लिए लगाए जाएंगे कैमरे
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 31 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए थे, जहां अधिक गंदगी पाई जाती थी। इन सभी हॉट स्पॉट को साफ कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। भविष्य में दोबारा गंदगी फैलने से रोकने के लिए इन स्थानों पर निगरानी कैमरे लगाने के निर्देश भी पंचायतों को दिए गए हैं। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















