सिधिविनायक टाइम्स शिमला। प्रदेश की राजनीति में सियासी गर्माहट बढ़ाते हुए धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मंच से मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार दस गारंटियों को पूरा बताया जाना केवल लाउडस्पीकर की आवाज़ तक सीमित रहा, क्योंकि जनता ने जमीन पर कोई बदलाव नहीं देखा। शर्मा का आरोप है कि जिन वादों की न तो दिशा तय हुई और न ही धरातल पर प्रगति, उन्हें महज़ घोषणाओं से पूरा दिखाने की कोशिश सरकार की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा करती है। सुधीर शर्मा ने दावा किया कि सरकार ने भीड़ जुटाने के लिए HRTC की बसों से लेकर पूरी सरकारी मशीनरी का सहारा लिया, लेकिन इसके बावजूद पड्डल मैदान अपनी खाली तस्वीर खुद बयान करता रहा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये इस आयोजन पर खर्च किए गए, जबकि कार्यक्रम में न जनता की भागीदारी दिखी और न कार्यकर्ताओं का उत्साह। उनके अनुसार, यह स्थिति स्पष्ट करती है कि जनता अब सरकार के दावों से प्रभावित नहीं हो रही।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/family-and-society-must-come-togetherkeep-youth-awaairwa/
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि विकास और राहत कार्यों में धन की कमी का राग अलापने वाली कांग्रेस ने राजनीतिक कार्यक्रम के नाम पर बिना हिचक भारी रकम खर्च कर दी। उनका कहना है कि सरकार की प्राथमिकताएं जनता के हित से हटकर केवल अपनी छवि सुधारने पर केंद्रित दिखाई देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रैली में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई, जहाँ मंच पर मौजूद नेता भी एकमत नहीं दिखे और असहज माहौल का आभास मिलता रहा। सुधीर शर्मा ने दावा किया कि जनता का रुझान अब 2027 की ओर स्पष्ट है और लोग भाजपा को मजबूत विकल्प मान चुके हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस की कथित गारंटियां अब पार्टी पर भारी पड़ रही हैं क्योंकि जनता ये समझ चुकी है कि इनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ।





















