सिधिविनायक् टाइम्स शिमला। पर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोकप्रियता अब लगातार गिर रही है और कांग्रेस हाईकमान भी उनकी कार्यप्रणाली को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के लिए झूठी गारंटियों का सहारा लेने वाली यह सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने पिछले दिनों मंडी में आयोजित आपदा राहत कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता इसमें शामिल नहीं हुए, जबकि अगले ही दिन राहुल गांधी निजी कारणों से शिमला पहुँचे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल में रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं में वादाखिलाफी की है, जैसे कि 1 लाख सरकारी नौकरियों का वादा केवल 10 हजार तक पूरा होना, 1500 रुपये प्रति माह की महिलाओं को सहायता राशि का अधूरा वितरण, और 300 यूनिट मुफ्त बिजली की बजाय भारी बिल थोपना।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/awardees-for-panjab-universitys-convocation/
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र से मिली वित्तीय मदद और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदान किए गए लाभ को सरकार अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों के समारोह में भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संगठन राष्ट्रभक्ति और सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देता रहा है।





















