विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार “व्यवस्था परिवर्तन” की आड़ में संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी कर रही है और पंचायत चुनावों को टालने के लिए गलत तर्क दे रही है।
आपदा को बहाना बनाकर चुनाव टालने का आरोप
जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार आपदा का हवाला देकर पंचायत चुनाव स्थगित करना चाहती है, जबकि आपदा प्रभावित लोगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
उन्होंने कहा कि पाँच महीने बीत चुके हैं लेकिन सरकार डैमेज रिपोर्ट भी तैयार नहीं कर पाई। राहत कार्य शुरू न होने पर उन्होंने सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाया। जयराम ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री स्थिति को गंभीर बताते हैं, जबकि लोक निर्माण मंत्री का दावा है कि सिर्फ 10–15 सड़कें ही बंद हैं। दोनों बयानों के विरोधाभास को उन्होंने सरकार की लचर कार्यप्रणाली का सबूत बताया।
सरकार खुद कार्यक्रमों में व्यस्त, जनता की समस्याएँ पीछे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून लागू होने के बावजूद सरकार अपने तीन साल पूरे होने पर 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रम की तैयारी में लगी रही। उन्होंने बताया कि सदन में पंचायत चुनावों पर “काम रोको प्रस्ताव” के तहत चर्चा चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं थे, जबकि जवाब उन्हीं को देना था। जयराम के अनुसार, “यह सरकार पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है और प्रदेशहित को नजरअंदाज कर रही है।”
पंचायत चुनाव स्थगित करना संविधान के खिलाफ: जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने पंचायत चुनावों को टालने को सीधा संवैधानिक उल्लंघन बताया। उनका कहना है कि सरकार शुरू से ही चुनाव कराने को लेकर असहज थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रोस्टर निर्धारण रोकना, पुनर्सीमांकन में हस्तक्षेप करना और आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैबिनेट के नए आदेश जारी करना। ये सभी कदम सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच टकराव को दर्शाते हैं और आयोग के अधिकारों का हनन हैं।
सरकार सवालों से भाग रही है जय राम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायकों द्वारा पूछे गए आवश्यक प्रश्नों को लगातार टाला जा रहा है।उन्होंने पूछा कि तीन साल में सरकार ने कितने स्थाई या अस्थाई रोजगार दिए. कितनों को सलाहकार, ओएसडी, सेवा विस्तार या पुनर्नियुक्ति दी गई. इन सभी प्रश्नों पर सरकार की चुप्पी पर उन्होंने सवाल उठाए।
भाजपा ने चेताया- जनता के मुद्दों पर चुप्पी बर्दाश्त नहीं
अंत में जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की चुप्पी उसकी नीयत पर सवाल उठाती है।उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा इस रवैये को स्वीकार नहीं करेगी और सरकार को जवाब देना ही होगा।





















