शिमला : प्रदेश के रेस्ट हाउस और सिर्किट हाउस में फुल किराया देना होगा। सीएम सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन कर नया फ़ार्मूला लागू कर दिया। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस रहने के लिए नया किराया तय किया है। सुक्खू सरकार ने हिमाचल भवन-सदन चंडीगढ़-दिल्ली के किराये बढ़ाने के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया है।
जिलों में स्थित सर्किट हाउसों में अब 600 रुपये और रेस्ट हाउस में रहने के लिए 500 रुपये देने होंगे। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, कर्मचारियों सहित सभी हिमाचलियों पर यह नए निर्देश शुक्रवार से लागू होंगे। गैर हिमाचलियों को सर्किट हाउस में बुकिंग के लिए 1,100 रुपये और रेस्ट हाउस में 1,000 रुपये देने होंगे।
प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री हर क्षेत्र से कुछ न कुछ पैसा बचाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस के किराये नए सीरे से तय किए गए हैं। नई दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल सदन और भवन के किराये बढ़ाने के बाद रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस के किराये बढ़ने से कई विधायकों और अफसरों की नाराजगी का सामना भी मुख्यमंत्री को करना होगा।
शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में सभी श्रेणियों के लिए कमरों की बुकिंग करवाने के लिए कमरों के रेट एक समान कर दिए गए हैं।शुक्रवार से ही नया नियम लागू हो गया है।