शिमला।
भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत के साथ चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर हुई घटना निंदनीय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटना किसी के साथ, विशेषकर किसी भी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। यह कहना है प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रमादित्य सिंह का।
शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि हमारी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं और हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन यह अपनी बात कहने का कोई तरीका नहीं है। संवैधानिक ढांचा है, जिसमें आप अपनी बात रख सकते हैं। किसी पर शारीरिक हमला करना, वह भी एयरपोर्ट के परिसर में ठीक नहीं है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी की जिम्मेदारी सभी को सुरक्षित रखने की होती है। इस मसले में जो भी कार्रवाई सरकार और सीआईएसएफ कर रही है, उसका स्वागत करते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी को भी आतंकवादी कहना गैर जिम्मेदाराना है, यह जांच का विषय है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने, समीक्षा करने के लिए ही शिमला ग्रामीण की बैठक का निर्णय लिया। आने वाले समय में शिमला ग्रामीण और पूरे प्रदेश में विकासात्मक कार्य पूरी मजबूती से से विकासात्मक कार्य आगे लेकर जाना हमारी जिम्मेदारी है। सड़कों का रखरखाव, अपग्रेडेशन जैसे कार्य को गति दी जाएगी। पूरे प्रदेश भर में पीएमजीवाई के टेंडर हो चुके हैं, जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य और पुराने चल रहे कार्यों में गुणवत्ता और समय पर कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए वे जल्द स्वयं भी पूरे प्रदेश भर में दौरा कर कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की अगुवाई में सरकार 15 माह से अच्छा कार्य कर रही है, सभी मिलकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। कहा कि स्मार्ट सिटी का एंबिट बढ़ाना है, वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों के साथ बीते रोज बैठक की है। बड़े शहरों मंडी, धर्मशाला, पालमपुर में पेयजल आपूर्ति, स्मार्ट सिटी में और शहरों को शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।