जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा 30.06.2022 को प्रात 11.00 बजे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गद्दी जनजातीय लोक संस्कृति व लोक परम्परागत रीति रिवाजों सहित लोक उत्सव नुआला पर परिचर्चा का आयोजन, राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में किया गया। श्री राम प्रसाद शर्मा सहायक आयुक्त कार्यालय मण्डलायुक्त धर्मशाला कांगडा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में प्रभात शर्मा, प्रेम सागर, पिंकी देवी, द्वारा लोक उत्सव नुआला के पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में गददी जनजाति की लोक संस्कृति पर आधारित रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में वंशिका युवा मंच सुक्कड,धौलाधार सांस्कृतिक मंच बड़ोल, हिमालयन सांस्कृतिक कला मंच तोतारानी , धूडू कला मंच कण्ड व शौफर्ड हरमनी कला मंच ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त में जिला भाषा अधिकारी कांगडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गद्दी संस्कृति हमारी विरासत है हम इसे सहजने में प्रयासरत हैं। इसी उद्वेश्य से विभाग समय -समय पर ऐसे कार्यक्रम आयेाजित करता रहता है। ताकि आने वाली पीढ़ी के समक्ष इन विलुप्त होती लोक परम्पराओं को जीवित रखा जा सके। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य,शोधार्थीयों व सांस्कृतिक दलों का आभार व्यक्त किया।