मंडी।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को ज्ञापन सौंपकर शहरी और ग्रामीण समूह को अलग करने की मांग की है।
शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से ग्रामीण समुहों को सेरी मंच पर अपनी सामग्री बेचने के लिए स्थान दिया जाता है, उसी तरह शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं को भी स्थान दिया जाए। महिलाओं का कहना है कि ग्रामीण समूहों की महिलाओं की भांति शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं को भी मेलों और अन्य त्योहारों पर सामान बेचने के लिए स्थान मुहैया करवाया जाए।
महिलाओं का कहना है कि सेरी मंच पर बाजारों से खरीद कर भी सामान बेचे जा रहे हैं जोकि सरासर गलत है। उन्होंने उपायुक्त मंडी और नगर निगम मंडी से अपील की है कि हफ्ते के एक बार तेरी मंच पर निरीक्षण जरूर करें।
















