सिधिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चिट्टा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश पुलिस ने आज बद्दी, कुल्लू और सिरमौर जिलों में समन्वित अभियान चलाते हुए पीआईटी एंड एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत तीन चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया। इससे पहले राज्य में इस अधिनियम के तहत निरुद्धियों की संख्या 65 हो चुकी है और 48 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अभियान के दौरान पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग ने प्रदेशभर की 80 मेडिकल दुकानों की गहन जांच की, जिसमें आठ दुकानों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
जिला ऊना की एक दुकान से 2330 ट्रामाडोल गोलियां, 800 प्रेगैबलीन कैप्सूल और 24 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। अधिकारियों ने अवैध बिक्री रोकने के लिए नियमानुसार चेतावनी, दिशा-निर्देश और कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यव्यापी अभियान का उद्देश्य नशे की आपूर्ति शृंखला को तोड़ना, युवाओं को सुरक्षित रखना और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में शून्य-सहिष्णुता लागू करना है। नागरिकों से अपील की गई है कि चिट्टा या नशे से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।


















