सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। बिलासपुर जिले में सड़क मुरम्मत कार्यों के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि स्वारघाट उपमंडल में स्वारघाट से थापना सड़क मार्ग का मुरम्मत कार्य चल रहा है, जिसके कारण यह मार्ग 31 दिसंबर, 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान स्वारघाट की ओर से आने वाले वाहन स्वारघाट-केथला-जगातखाना मार्ग का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/pgimers-oral-health-sciences-centre-shines-with-top-national-awards-in-dentistry/
इसके अलावा झण्डुता उपमंडल में थेह से भुहाड़ सड़क भी मुरम्मत के कारण 27 दिसंबर, 2025 तक बंद रहेगी। इस मार्ग के वाहन भडोलीकलां-जेजवीं-सलवाड़-मरोतन और मरोतन-धनी सड़क मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान केवल एम्बुलेंस, स्कूल बस, वीआईपी वाहन और अन्य आपातकालीन सेवा वाहन ही मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।





















