सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के दो प्रमुख सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से अलग-अलग मुलाकात कर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सांसद सुरेश कश्यप ने नड्डा के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए केंद्र सरकार द्वारा देश में कौशल विकास ढाँचे के तेज़ विस्तार की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आईटीआई और एनएसटीआई संस्थानों के आधुनिकीकरण तथा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी और ईवी मैकेनिक सहित 31 नए तकनीकी पाठ्यक्रमों की शुरुआत से हिमाचल के युवाओं के लिए रोजगार के नए मार्ग खुल रहे हैं।
- यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/rajeev-bindal-leads-protestaheaddecemberrally/
पिछले तीन वर्षों में 64 हज़ार से अधिक युवाओं द्वारा आईटीआई में दाख़िला लेना इस बढ़ते रुझान का प्रमाण है। दूसरी ओर सांसद राजीव भारद्वाज ने अपनी भेंट के दौरान प्रदेश में सामने आए बड़े राशन घोटाले को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि सत्यापन सूची में पाँच लाख से अधिक लाभार्थी संदेह के दायरे में हैं, जिनमें डुप्लीकेट कार्ड, मृत व्यक्तियों के नाम पर उठाया गया राशन और वाहन खरीदने के बाद भी एनएफएसए लाभ लेने वाले लोग शामिल हैं। भारद्वाज ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और वर्षों से चली आ रही भ्रष्ट व्यवस्था का परिणाम बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। दोनों सांसदों की इन चर्चाओं के केंद्र में हिमाचल का विकास, पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने का संकल्प प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया।





















