सिधिविनायक टाइम्स शिमला। बिलासपुर, 17 दिसम्बर। एमएचवन न्यूज़ चैनल में कार्यरत जिला संवाददाता सुनील ठाकुर के पिता स्वर्गीय इंद्र सिंह (69 वर्ष) के निधन पर जिले में शोक की भावना व्याप्त है। इस दुःखद अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/seminar-organizedmake-students-awaredigital-banking-securityfraud/
सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए सुनील ठाकुर और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।





















