सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। नव वर्ष के अवसर पर नगरोटा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एरला और सदु बरग्रां में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नव वर्ष जीवन में नई सोच और नए संकल्प लेकर आगे बढ़ने का अवसर है और यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। बाली ने क्षेत्र के समग्र विकास को अपना प्रमुख लक्ष्य बताते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले समय में बड़े और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/this-successhard-work-and-dedicatisingh-pathania-honours-divya-jyoti-katoch/
उन्होंने प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार पहलों का उल्लेख करते हुए बताया कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। समारोह के दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और एरला विद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की, जबकि सदु बरग्रां विद्यालय की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।




















