सिधिविनायक टाइम्स शिमला। वरिष्ठ साहित्यकार रामलाल पाठक ने अपनी चर्चित पुस्तक लोकगीतों में जनजीवन मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार को भेंट की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह पुस्तक बिलासपुर और हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक जड़ों को समझने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने पुस्तक में शामिल लोकगीतों, लोकनृत्यों, कथाओं और सांस्कृतिक तथ्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने और परंपराओं को संरक्षित करने का एक अनूठा माध्यम बनेगी। राहुल कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रयास संस्कृति संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक और अनुकरणीय हैं।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/pgimer-chandigarh-receives-body-donation-from-surrinder-m/
रामलाल पाठक की पुस्तक ‘लोकगीतों में जनजीवन’ बिलासपुर की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान को दस्तावेज़ के रूप में जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। इसमें जन्म संस्कार गीत, विवाह संस्कार गीत, लोकनाट्य शैली दहाजा, मोहना गीत, गुग्गा गाथा, फूला चंदेल के पारंपरिक लोक नृत्य और हिमाचली बोलियों का विस्तृत संग्रह शामिल है। यह संग्रह न केवल शोधार्थियों और युवाओं के लिए उपयोगी है, बल्कि संस्कृति प्रेमियों के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोक जीवन, लोक आस्था और पारंपरिक लोककला का सटीक और प्रमाणिक दस्तावेज़ प्रदान करता है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















