सिधिविनायक टाइम्स शिमला। चंडीगढ़ के सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय रिज़र्व बैंक के उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा “सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग, साइबर अपराध और धोखाधड़ी” विषय पर एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ इस सत्र में भाग लिया। डिजिटल सुरक्षा विशेषज्ञ श्री मोहम्मद आरिफ अंसारी ने छात्रों को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी संभावित धोखाधड़ी जैसे फ़िशिंग, अकाउंट हैक, एटीएम स्किमिंग और मैलवेयर हमलों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के उपाय जैसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग, सॉफ़्टवेयर अपडेट रखना, और संवेदनशील जानकारी कभी भी साझा न करना, छात्रों को समझाए। भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ की सहायक महाप्रबंधक श्रीमती नरिंदर कौर ने भी छात्रों से इस जानकारी को अपने परिवार और मित्रों के साथ साझा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया और सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप में पौधे भी भेंट किए गए।





















