सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक घटना में एक आठ वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को त्वरित और प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आग पर काबू पाने के लिए अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ शिमला जिले के बालूगंज, सोलन के बनलगी तथा अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत मौके पर भेजा गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सका।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/hutan-friendship-gets-new-boost-himachal-sends-chilgoza-saplin/
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायल व्यक्तियों का उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में किया जा रहा है और प्रशासन को उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चे के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करने तथा घटना की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।





















