प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्कट में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मिले। सुल्तान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह मुलाकात भारत और ओमान के 70 साल पुराने रिश्तों के खास मौके पर हुई। मोदी और सुल्तान ने व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने भविष्य में और मजबूत साझेदारी करने का भरोसा जताया। दोनों नेताओं ने समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। इसके जरिए व्यापार बढ़ेगा, रोजगार के मौके बनेंगे और दोनों देशों को विकास के नए अवसर मिलेंगे।
ऊर्जा और हरित परियोजनाओं में सहयोग
उन्होंने ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और अमोनिया जैसी हरित परियोजनाओं पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ओमान की अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में भागीदारी की सराहना की गई।
कृषि, शिक्षा और शोध में मदद, डिजिटल, अंतरिक्ष और तकनीकी सहयोग
कृषि, पशुपालन, जलीय कृषि और अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे गए। शिक्षा में शिक्षक और शोधकर्ताओं के आदान-प्रदान को लाभकारी बताया गया। डिजिटल भुगतान, रुपे कार्ड, अंतरिक्ष, विनिर्माण और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में साझेदारी पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने रक्षा, सुरक्षा और समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भरोसा जताया।
संस्कृति और जनसंपर्क को प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए सुल्तान का धन्यवाद किया। संस्कृति, खेल, समुद्री संग्रहालय और कला में सहयोग पर सहमति बनी। ओमान के ‘विजन 2040’ और भारत के ‘विकसित भारत 2047’ लक्ष्यों को जोड़ने पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने शांति और स्थिरता बनाए रखने का भरोसा भी जताया। सीईपीए के अलावा शिक्षा, कृषि और समुद्री धरोहर के क्षेत्र में कई समझौते भी किए गए।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।




















