सिधिविनायक टाइम्स:शिमला। शिमला में राजनीतिक सरगर्मी उस समय और तेज हो गई जब भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार के आरोपों को ‘मनगढ़ंत और भ्रामक’ बताते हुए तीखा पलटवार किया। राणा ने कहा कि विनय कुमार बिना तथ्यों की जांच किए केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि हिमाचल प्रदेश को पिछले तीन वर्षों में आपदा प्रबंधन और पुनर्वास के लिए केंद्र से हजारों करोड़ की सहायता प्राप्त हुई है। उन्होंने दावा किया कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप केंद्र सरकार ने 2022 से 2025 तक प्रदेश को 3,451 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मंजूर की, जिसमें से अधिकांश राशि विभिन्न राहत कार्यों में व्यय भी की जा चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस यह साबित कर दे कि केंद्र ने हिमाचल को 15 रुपये भी नहीं दिए, तो प्रदेश सरकार राहत मद में मिली 15 रुपये से ऊपर की समस्त धनराशि तुरंत लौटा दे। राणा ने आगे बताया कि केंद्र ने न सिर्फ वित्तीय सहायता प्रदान की, बल्कि विश्व बैंक के माध्यम से 2,687 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना को भी मंजूरी दी, जिससे प्रदेश में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा ढांचे के पुनर्निर्माण में तेजी आने वाली है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/mla-kishori-lal-inaugurates-womens-kho-kho-competition-sant-ramcollege/
वहीं, कांग्रेस के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी की संभावित अनुपस्थिति पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि यह प्रदेश कांग्रेस के भीतर असंतोष का संकेत है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को शिमला के पीटरहॉफ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद नड्डा का यह पहला हिमाचल दौरा होगा, जिसे भाजपा प्रदेश में अपने संगठनात्मक उत्साह और राजनीतिक विश्वास को मजबूत करने का अवसर मान रही है। राणा ने कहा कि नड्डा का यह दौरा कांग्रेस के “झूठे बयानों” का जवाब साबित होगा और जनता को केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश देगा।





















