प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति और सम्मानित नेता श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा कि प्रणब मुखर्जी एक ऐसे नेता थे जिनके पास बहुत अनुभव, गहरी समझ और असाधारण ज्ञान था। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की और भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी अच्छे कामों को गिनाए
प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रणब बाबू की साफ सोच, समझदारी और सही दिशा देने की क्षमता ने देश की नीतियों और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाया। राजनीति में छह दशक से भी ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाले प्रणब मुखर्जी ने कई अहम मंत्रालयों में काम किया और हर जगह अपनी दूरदृष्टि और संतुलित विचारों से देश की प्रगति में योगदान दिया। वे सभी राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा सम्मान के साथ देखे जाते थे, क्योंकि उनके विचार हमेशा सोच-समझकर और देशहित में होते थे।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में प्रणब मुखर्जी से बहुत कुछ सीखा। उनके अनुसार, प्रणब बाबू का काम करने का तरीका, निर्णय लेने का संतुलित रवैया और शांत व्यवहार यह सिखाता था कि एक नेता को कैसे अनुभव और धैर्य के साथ काम करना चाहिए।
Tributes to Shri Pranab Mukherjee on his birth anniversary. A towering statesman and a scholar of exceptional depth, he served India with unwavering dedication across decades of public life. Pranab Babu’s intellect and clarity of thought enriched our democracy at every step. It’s… pic.twitter.com/CSUctgZAmm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2025
आज, जब देश उनकी जयंती मना रहा है, तब लोग उनके योगदान और उनके द्वारा छोड़ी गई सीख को याद कर रहे हैं। भारतीय लोकतंत्र को नई दिशा देने में उन्होंने जो भूमिका निभाई, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की यह श्रद्धांजलि केवल एक नेता के प्रति सम्मान नहीं है, बल्कि पूरे देश की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करने का एक भाव है।
Source: PIB
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















