सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पालमपुर, 18 दिसम्बर — विकास खण्ड सुलह के अंतर्गत पुड़वा में स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन आज उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुलह योगिंद्र कुमार, पंचायत प्रतिनिधि तथा विकास खण्ड कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उपायुक्त ने इकाई के लिए भूमि दान करने वाली स्वर्णा देवी धर्मपत्नी देश राज, निवासी गांव द्रमण को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह इकाई क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निपटान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरे को नियमित रूप से इकाई तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
- यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/kangra-valley-carnival-fromgrand-celebratioculturdigital-showandentertainment/
इस दौरान एन.आर.एल.एम. से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनके कार्यों की उपायुक्त ने सराहना की। इसके पश्चात उपायुक्त ने विकास खण्ड सुलह कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न विकास कार्यों व अभिलेखों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।





















