सिधिविनायक टाइम्स शिमला। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) पालमपुर ने कांगड़ा और चंबा जिलों से भारतीय सेना में भर्ती के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा चयन हासिल किया है। निदेशक एआरओ पालमपुर, कर्नल विशाल शाह के अनुसार, प्रथम प्रेषण के तहत कुल 1233 अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में सफलतापूर्वक भेजा जा चुका है, जहां उनका सैन्य प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त, द्वितीय प्रेषण में लगभग 472 चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/himachal-pradesh-shines-smart-mission-projects-dodriven-urban-developmen/
कर्नल शाह ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, एडीएम शिल्पी बेकटा और एसडीएम मोहित रत्न को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन का सक्रिय सहयोग और बेहतर समन्वय इस ऐतिहासिक सफलता में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और उत्कृष्ट तैयारी की भावना को भी सराहा। कर्नल शाह ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल सैन्य भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि एआरओ पालमपुर भविष्य में भी युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।




















