सिधिविनायक टाइम्स:शिमला। शीतकालीन सत्र के पाँचवें दिन विधानसभा में बेरोज़गारी का मुद्दा एक बार फिर जोरदार तरीके से उठा। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर भी तीखा विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/cm-sukhu-inaugurates-samridhi-bhawan-dharamsalacrore-project/
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में बेरोज़गार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बजाय “वन मित्र” सहित अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्तियाँ कर जनता को भ्रमित कर रही है। विपक्ष ने सरकार से सभी विभागों में रिक्त पदों पर पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे राज्यभर में आंदोलन को तेज करेंगे। वहीं, सरकार की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में बेरोज़गारी का मुद्दा सत्र की कार्यवाही को और गर्मा देने की चर्चा तेज है।
















