ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू के द्वारा एनडीआरएफ़ 14 वी बटालियन नूरपुर ज़िला काँगड़ा एवं समस्त संबंधित विभागो के सहयोग से स्की हिमलायन रोपवे सोलंग मनाली में हुआ मॉक ड्रिल । इस स्की हिमलायन रोपवे में मॉक ड्रिल का मुख्य उदेश्य इसकी दक्षता और कुशलता को मापना है इस मॉक ड्रिल में एनडीआरफ़ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में आई 19 सदसीय टीम के अलावा स्थानीय स्की हिमालयन रोपवे का आपातकालीन प्रतिक्रिया दल होमगार्ड एवं दमकल विभाग पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा अभिमास मनाली की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया





















