सिधिविनायक टाइम्स शिमला। कांगड़ा घाटी में 24 से 31 दिसंबर तक भव्य कांगड़ा कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संस्कृति, खेल और डिजिटल तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस आठ दिवसीय आयोजन के दौरान एक हजार से अधिक महिलाएं पारंपरिक गद्दी व झमाकड़ा वेशभूषा में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मैराथन, क्रिकेट, फुटबॉल, फैशन शो, ड्रोन शो, साहित्य और रंगमंच जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/pgi-chandigarh-bags-national-hta-excellence-award-for-second-year-in-a-row/
बॉलीवुड, पंजाबी और हिमाचली संगीत जगत के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी, वहीं लोक कलाकारों और संस्कृति विभाग के दल भी मंच संभालेंगे। युवा, दिव्यांग और खेल प्रतियोगिताओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। क्रिकेट मुकाबले कांगड़ा मैदान में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच धर्मशाला स्थित एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। 31 दिसंबर को आतिशबाजी के साथ कार्निवल का भव्य समापन किया जाएगा।





















