सिधिविनायक टाइम्स शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित मंडी रैली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस मंडी ने आपदा में सबसे अधिक नुकसान झेला, उसी धरती पर सरकार द्वारा भव्य समारोह मनाना बेहद असंवेदनशील कदम है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहत और पुनर्वास पर ध्यान देने के बजाय सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधने का मंच तैयार किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री खुलेआम एक-दूसरे पर भड़ास निकालते दिखे, जिससे स्पष्ट हो गया कि सरकार का ‘विजन’ नहीं, बल्कि ‘आंतरिक कलह’ ही मुख्य एजेंडा बन चुका है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/punjab-university-launches-advanced-diplomachild-guidancecounselling/
जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि भीड़ प्राकृतिक रूप से नहीं आई, बल्कि सरकारी कर्मचारियों, स्कूलों और आईटीआई के छात्रों पर दबाव डालकर मैदान भरने की कोशिश की गई। फिर भी कार्यक्रम अपेक्षित समर्थन जुटाने में असफल रहा। उन्होंने कहा कि रैली में न तो वीरभद्र सिंह परिवार की मौजूदगी दिखी और न ही उनके पोस्टर, जो कांग्रेस के भीतर गहरी खाई को उजागर करता है। जयराम ठाकुर का कहना है कि सरकार ने जनता को विकास के सपने दिखाने के बजाय तीन सालों के जश्न को आपसी खींचतान और राजनीतिक कटुता का मंच बनाकर रख दिया है, और जनता अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।





















