सिधिविनायक टाइम्स शिमला। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद (एनआईआरसी) के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश शाखा द्वारा धर्मशाला के एक निजी होटल में उप-क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट सदस्यों को नवीनतम कर कानूनों, जीएसटी प्रावधानों तथा व्यावसायिक परिवर्तनों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज रत्तन के स्वागत संबोधन से हुई, जिसके पश्चात एनआईआरसी के चेयरमैन सीए जगजीत सिंह जग्स ने सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन की गतिविधियों और पेशेवर जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/pgimer-faculty-bags-top-award-at-national-prosthodontic-conference-in-mumbai/
सम्मेलन में एनआईआरसी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता सीए हितेश गोयल ने जीएसटी रिटर्न GSTR-9 एवं GSTR-9C से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसे प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया। वहीं, अतिथि वक्ता सीए निखिल गोयल ने नवीनतम आयकर अधिनियम पर व्यावहारिक जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त, NICASA सदस्य सीए रत्तन सिंह यादव ने अपने अनुभवों के माध्यम से युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को प्रेरित किया। सम्मेलन में सचिव सीए नरेश डोगरा, NICASA चेयरमैन सीए गौरव ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए होमी चटर्जी, उपाध्यक्ष सीए चेतन कुमार तथा प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सीए खुशमित सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पेशेवर विकास एवं ज्ञानवर्धन के संदेश के साथ हुआ।





















