सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। उपमंडल बैजनाथ के द्रुग (डंढेरा) गांव निवासी हवलदार संजीव कुमार का 07 दिसंबर को बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया। 40 वर्षीय हवलदार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर विधायक बैजनाथ किशोरी लाल भी मौजूद रहे। उन्होंने हवलदार संजीव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।विधायक ने कहा कि हवलदार संजीव कुमार जैसे वीर सैनिक राष्ट्र की शान होते हैं और देश की सेवा में उनका समर्पण और त्याग हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने परिवार को प्रशासनिक और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, ताकि इस कठिन समय में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न झेलनी पड़े। विधायक ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार हमेशा से पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के सम्मान एवं सहायता के प्रति प्रतिबद्ध रही है और आगे भी परिवार को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/senior-litterateur-ram-lal-pathak-presents-bookbilaspur/
हवलदार संजीव कुमार भारतीय सेना की 13 डोगरा यूनिट, कर्नाटक में तैनात थे और उन्होंने देश की सेवा में 21 वर्षों का उत्कृष्ट कार्यकाल पूरा किया। उनके असमय निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। वे अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों, 8 वर्षीय पुत्र और 5 वर्षीय पुत्र के पीछे छोड़ गए हैं।

























