शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के सरैन में लगभग 6 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के आराध्य देवता बिजट महाराज के मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से सरैन और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक और बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।
चौपाल से भावनात्मक जुड़ाव का किया जिक्र
रोहित ठाकुर ने कहा कि चौपाल क्षेत्र से उनका पुराना भावनात्मक संबंध रहा है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक रूप से चौपाल और जुब्बल क्षेत्र आपस में जुड़े रहे हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक व धार्मिक संबंध आज भी कायम हैं। सरैन को देवता बिजट का पवित्र स्थल बताते हुए उन्होंने यहां आकर विशेष संतोष व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को और मजबूत करने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसमें से 4 करोड़ रुपये इसी वित्तीय वर्ष में जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार देखने को मिला है।
सरकार की प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और नए स्कूल भवनों का निर्माण तेजी से हुआ है। सरकार ने जनता से किए गए वादों में से अधिकांश को पूरा किया है। पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस लागू कर कर्मचारियों को राहत दी गई, वहीं महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार अब तक 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है। आपदा प्रभावितों के लिए हजारों करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया गया है और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़े फैसले
रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के चलते राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सरकार ने 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने और 20 विधानसभा क्षेत्रों में डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी आधुनिक सुविधाओं पर बड़ा निवेश किया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, विद्यालय प्रबंधन, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















