शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि आज कांग्रेस पूरी तरह दिशा-विहीन और मुद्दा-विहीन हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी नजर आ रही है, जिसे देश की जनता पहले ही नकार चुकी है।
गांधी द्वारा बिहार में तथाकथित “वोट चोरी” का मुद्दा उठाने का प्रयास असफल रहा
डॉ. बिंदल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा बिहार में तथाकथित “वोट चोरी” का मुद्दा उठाने का प्रयास असफल रहा। बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि न तो घुसपैठियों को स्वीकार किया जाएगा और न ही उनके समर्थन में खड़ी पार्टियों को। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने के लिए निराधार आरोप लगा रही है, लेकिन देश की जनता सच्चाई को भली-भांति समझती है।
उन्होंने बताया कि देशभर में एसआईआर (स्पेशल आइडेंटिफिकेशन/इंस्पेक्शन ड्राइव) का कार्य चल रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा। डॉ. बिंदल ने कहा कि भारत भारत के नागरिकों के लिए है, कोई सराय नहीं कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से आकर यहां बस जाए। यदि करोड़ों की संख्या में विदेशी नागरिक अनधिकृत रूप से देश में रहेंगे, तो इसका सीधा असर बेरोजगार युवाओं, गरीबों और वास्तविक हकदार नागरिकों के अधिकारों पर पड़ेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मूल सच्चाई को समझने के बजाय “वोट चोरी” जैसे नारों के माध्यम से घुसपैठियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता ने कांग्रेस के इस झूठे प्रचार को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
कांग्रेस केवल राजनीति और भ्रम फैलाने में लगी है- डॉ. राजीव बिंदल
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जहां कांग्रेस केवल राजनीति और भ्रम फैलाने में लगी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी सेवा और संवेदनशीलता के भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि चंबा में आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से राहत सामग्री पहुंचाने और पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित, नागरिकों के अधिकारों और सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति और तुष्टिकरण की नीति के चलते बार-बार जनता के सामने बेनकाब हो रही है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















