धर्मशाला, 16 सितम्बर : आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने प्रदेश सरकार को शिक्षा व छात्र विरोधी करार दिया है उमेश दत्त ने कहा की सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा कम करना हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को 10 वर्ष पीछे ले जाना है ज्ञात रहे की सरदार पटेल विश्वविद्यालय से जहां पहले 129 महाविद्यालय संबंधित थे वहीं अब इनको घटकर केवल 46 महाविद्यालय तक सीमित कर दिया है। उमेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन प्रदेश की महिलाओं व आम जनमानस के विरोध में कार्य कर रही है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम करना उसका एक नया उदाहरण है आए दिन कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू के युवाओं को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए शिमला जाना पड़ता था पूर्व भाजपा सरकार ने आम जनमानस की समस्या में राहत प्रदान करते हुए इस विश्वविद्यालय का गठन किया था ताकि युवाओं और विशेष कर छात्राओं अपने कामों के लिए शिमला के चक्कर न लगाने पड़े परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीति करने के लिए उसका दायरा कम कर दिया । कांगड़ा वह चंबा जिला को अब इससे संबंधित नहीं रखने के निर्णय को भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं और विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक करना कांग्रेस सरकार को महंगा साबित होगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश मैं राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अधीन पहले शिक्षण संस्थानों की संख्या अधिक होने के कारण छात्रों के प्रवेश ,परीक्षा, परिणाम प्रभावित होते थे पूरे प्रदेश के छात्रों की मांग पर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में नए विश्वविद्यालय की स्थापना की गई ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके परंतु वर्तमान सरकार प्रदेश में हर काम का राजनीतिकरण कर रही है जो की एक निंदनीय कृत्य है जिसका प्रदेश भाजपा खड़े शब्दों में निंदा करती है प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के निमित्त 1000 से ज्यादा संस्थाओं को ङीनोटिफाई करने के सरकार के निर्णय की भी कडे शब्दों में निंदा की है उमेश दत्त ने कहा कि जहां पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ऐसे संस्थानों की स्थापना कर प्रदेश की जनता को शिक्षा स्वास्थ्य और विकास उपलब्ध करवाने का भगीरथ प्रयास किया था वही सुक्खू सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण इन संस्थाओं को बंद कर अपनी विकास विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन किया है प्रदेश सरकार से भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि इन सभी संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करें और इसमें कम करना शुरू हो जिससे प्रदेश की जनता का भला हो सके और प्रदेश सरकार प्रदेश विरोधी जो निर्णय ले रही है उसके विरुद्ध प्रदेश की जनता को इन निर्णय के विरोध में लामबंद होने की का आह्वान करती है।





















