हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार शाम धर्मशाला पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि सरकार सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कोई भी मुद्दा उठाए, सरकार तथ्यों के आधार पर सदन में हर सवाल का जवाब देगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास अक्सर उठाने लायक ठोस मुद्दे नहीं होते। इसी कारण वे बहस में हिस्सा लेने के बजाय वॉकआउट कर देते हैं। उनकी कोशिश सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने और दिल्ली में बैठे अपने नेताओं को संदेश देने की रहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बार विपक्ष के नेताओं को दिल्ली से फटकार भी लगती है।
सीएम ने यह भी कहा कि यदि विपक्ष बहस करने के बजाय सत्र को पिकनिक की तरह लेना चाहता है, तो यह उनकी राजनीतिक शैली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का पूरा फोकस तथ्य आधारित चर्चा पर है और वे विपक्ष की हर बात का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में दिसंबर में पर्यटन का सीजन रहता है। इसलिए पिछले वर्षों में शीतकालीन सत्र का समय कम रखा जाता था। इस बार पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए सत्र को नवंबर में आयोजित किया गया है, ताकि सभी सदस्यों को पर्याप्त समय मिले और सदन में व्यापक बहस हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के तीन साल के कामकाज पर चर्चा के लिए भी वे तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे भी तथ्यों और तैयारियों के साथ सदन में आएं, ताकि सत्र सार्थक और उपयोगी बन सके।

















