सिधिविनायक टाइम्स:शिमला। विधानसभा के पाँचवें दिन धारा-118 को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू ने साफ कहा कि धारा-118 में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है। CM सुख्खू ने बताया कि सरकार ने न तो कोई संशोधन किया है और न ही ऐसी कोई प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना तथ्य के आरोप लगाकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा-118 हिमाचल की सुरक्षा ढाल है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/chisukhu-inauguratenewly-constructed-ban-gangkangra/
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ज़मीन खरीदी है और पांच साल में केवल 70% काम पूरा किया है, उनके लिए सरकार के पास अतिरिक्त समय देने का पहले कोई प्रावधान नहीं था। इसलिए यह विधेयक लाया गया है ताकि ज़मीन मालिकों को पेनल्टी के साथ एक-दो साल का समय विस्तार मिल सके। CM ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए गलत बातें फैला रहे हैं





















