मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में बन रहे हिमाचल निकेतन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को अगले छह महीनों के भीतर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन दिल्ली आने वाले हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हिमाचल निकेतन
मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 145 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस भवन में 107 कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, मीटिंग हॉल, डॉर्मिटरी, पार्किंग सुविधा, गार्डन और ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज, पढ़ाई और अन्य जरूरी कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आते हैं। हिमाचल निकेतन बनने से उन्हें एक ही स्थान पर बेहतर और सुविधाजनक आवास की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम की गुणवत्ता बनाए रखने तथा तय समय में इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की जरूरतों को लेकर गंभीर है और उन्हें राज्य से बाहर भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने की पहल की सराहना
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दिल्ली आने वाले विद्यार्थियों और मरीजों के लिए हिमाचल निकेतन एक बड़ी सुविधा साबित होगा और इससे उन्हें सुरक्षित व आरामदायक ठहराव मिलेगा। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग देवेश कुमार ने मुख्यमंत्री को परियोजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















