सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पूर्व उद्योग मंत्री और विधायक बिक्रम ठाकुर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपने तीन सालों में जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी है। ठाकुर ने दावा किया कि चाहे कांग्रेस नेता वॉल्वो में आएँ या किसी बड़े विमान में, 2027 में जनता उन्हें पैदल ही विदा करने के मूड में है। बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार न तो नई योजनाएँ शुरू कर पाई और न ही पूर्व सरकार की जनहितकारी नीतियों को जारी रखा। उनका कहना है कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण जैसी बुनियादी सुविधाओं में गिरावट आई है, जिससे आम लोग बेहद परेशान हैं। साथ ही बिजली, पानी और अन्य सेवाओं के शुल्क बढ़ने से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/political-battleajay-rana-challenges-vinay-kumar/
उन्होंने राज्य की वित्तीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार कर्ज लेने की प्रवृत्ति ने प्रदेश को असंतुलित आर्थिक स्थिति में धकेल दिया है। केंद्र से मिलने वाली निधियों का सही उपयोग न होने और विभिन्न विकास परियोजनाओं में देरी ने लोगों की नाराज़गी को और भड़का दिया है। पालमपुर यूनिवर्सिटी और धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित फैसलों में देर पर भी ठाकुर ने सवाल उठाए। उनका कहना है कि इन संस्थानों को लेकर सरकार की उदासीनता ने शिक्षा और शोध से जुड़े अवसरों को सीमित कर दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न वर्गों में असंतोष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है और लगातार हो रहे प्रदर्शन जनता की बढ़ती नाराज़गी का संकेत हैं। ठाकुर ने यह भी कहा कि सरकार का फोकस आम लोगों के बजाय कुछ चुनिंदा व्यक्तियों पर रहा, जिससे जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है।





















