सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने धर्मशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार कानूनों में बदलाव कर आम जनता के अधिकार कमजोर कर रही है, जबकि इसका सीधा लाभ बड़े पूंजीपतियों को मिल रहा है। अलका लांबा ने कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक रोजगार गारंटी योजना को सुधार के नाम पर खत्म करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/university-exam-form-filling-deadline-announced-apply-by/
उन्होंने दावा किया कि नए प्रावधानों के तहत मनरेगा को केंद्र के नियंत्रण वाली शर्तों से बंधी योजना बना दिया गया है और राज्यों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। लांबा ने यह भी कहा कि डिजिटल प्रक्रियाओं और तकनीकी शर्तों के कारण बड़ी संख्या में मजदूर काम से वंचित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीते वर्षों में जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया गया, लेकिन सच और संविधान के पक्ष में कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।





















